Sonakshi Sinha : हाल ही में शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा पर महाकाव्य से जुड़े एक सवाल का गलत जवाब देने को लेकर निशाना साधा था और उनकी परवरिश पर सवाल उठाए थे. अब सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मुकेश खन्ना की आलोचना का जवाब देते हुए उनपर करारा पलटवार किया है.
इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट शेयर कर दिया जवाब
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट साझा करते हुए बताया कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट पर उनसे पहले बैठी दो महिलाओं को भी उसी सवाल का सही जवाब नहीं पता था. उन्होंने खन्ना से कहा कि सिर्फ उनका नाम ही क्यों लिया गया, जबकि अन्य दो महिलाएं भी उसी सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं. अभिनेत्री ने यह भी स्वीकार किया कि उस समय वह कुछ समय के लिए ब्लैंक आउट हो गई थीं, जो कि एक सामान्य घटना है, लेकिन खन्ना ने इसे तूल दिया और उनकी आलोचना की.
महाकाव्य की शिक्षा का दिया संदर्भ
सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना की आलोचना का जवाब देते हुए महाकाव्य से एक महत्वपूर्ण शिक्षा का जिक्र किया, जिसमें भगवान राम ने मंथरा, कैकेयी और रावण को माफ किया था. हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें खन्ना से माफी की आवश्यकता नहीं है और केवल यही चाहती हैं कि खन्ना अपने पुराने प्रकरण को दोबारा न देखें और उनके परिवार की आलोचना करना बंद कर दें, क्योंकि यह अब अतीत की बात बन चुकी है.
परिवार की परवरिश पर दो टूक जवाब
सोनाक्षी ने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा और परिवार की परवरिश पर की गई टिप्पणियों का जवाब भी दिया. उन्होंने मुकेश खन्ना से कहा कि वह अगली बार जब उनके पिता द्वारा दिए गए मूल्यों के बारे में बात करें, तो यह याद रखें कि उन्हीं मूल्यों के कारण उन्होंने कभी भी किसी अपमानजनक टिप्पणी का जवाब बहुत सम्मान के साथ दिया है.
जानें मुकेश खन्ना ने क्या बयान दिया था
गौरतलब है कि मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में शक्तिमान की वापसी पर बात करते हुए यह टिप्पणी की थी कि आज के बच्चों को महाकाव्यों के बारे में बहुत कम जानकारी है और इस संदर्भ में सोनाक्षी का उदाहरण दिया था. उनके मुताबिक, आज के युवाओं के पास महाकाव्यों की गहरी समझ नहीं है.
Also Read: ठंड ऐसी कि मंडप में ही बेहोश हुआ दूल्हा, फिर दुल्हन ने उठाया यह कदम