जोहार लाइव न्यूज़ डेस्क: बॉलीवुड में एक एक्टर और विलेन के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले शक्ति कपूर को लार्जर देन लाइफ पर्सनालिटी के लिए जाना जाता है। शक्ति कपूर की तरह ही श्रद्धा का भी बॉलीवुड में रिमार्क कुछ ऐसा ही है। फैंस उन्हें उनकी मासूमियत और खूबसूरती के लिए पसंद करते हैं।
शो में क्यों आए थे शक्ति कपूर
अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी लाइफ से जुड़े कई राज खोले और साथ ही में ये भी रिवील किया कि वो बेटी श्रद्धा से कितना प्यार करते हैं। शक्ति कपूर साल 2011 में बिग बॉस सीजन 5 में नजर आए थे। रेडिफ डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में अब शक्ति ने बताया कि शो में आने का उनका मकसद क्या था और वो क्यों यहां इतने दिनों तक टिके रहे।
परिवार की खातिर लिया फैसला?
शक्ति कपूर शो में कुल 28 दिन रहे और पांचवे कंटेस्टेंट के तौर पर घर से बेघर हुए थे। अब शक्ति ने फैंस को बताया कि उन्होंने ये कदम क्यों लिया था। एक्टर ने बताया कि ये फैसला उन्होंने अपनी बेटी श्रद्धा कपूर की वजह से लिया था। दरअसल एक्टर शो में अपने परिवार का दिल जीतने आए थे।
शक्ति ने बताया कि उन्होंने श्रद्धा से वादा किया था कि वो शराब से दूर रहेंगे। उनका मकसद शो जीतना नहीं था। शक्ति ने कहा- ‘मैं वहां शो जीतने के लिए नहीं बल्कि अपने बच्चों को ये साबित करने के लिए गया था कि मैं एक महीने तक शराब से दूर रह सकता हूं।’ वो कहते है “मुझे गर्व है कि मैं ये साबित कर सका। साथ ही मैं इस बात से भी बहुत खुश हूं कि जितने टाइम तक मैं घर का कैप्टन था घर में कोई झगड़ा नहीं हुआ।”