जमशेदपुर: लौहनगरी जमशेदपुर के भुइयांडीह बस्ती के 135 घरों को ध्वस्त करने के नोटिस के खिलाफ स्थानीय लोगों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों और इंद्रानगर व कल्याणनगर के लोगों ने डीसी कार्यालय पहुंचकर अतिक्रमण के नाम पर जारी किए गए नोटिस का विरोध किया.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे पिछले 30 वर्षों से इस बस्ती में रह रहे हैं. अब अचानक नोटिस जारी कर उन्हें हटाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें बिजली, पानी, शौचालय और सड़क जैसी सुविधाएं प्रदान की हैं. ऐसे में उनका हटाया जाना अनैतिक है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें हटाया गया तो इसका गंभीर परिणाम होगा.