नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Crime) से एक बार फिर दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक मां ने जिस बेटे को जन्म देकर धरती पर लाया, वही उसके लिए काल बन गया. उनका कसूर सिर्फ इतना था कि वह बेटे को उसकी पसंद की लड़की से शादी कराने को तैयार नहीं थी. इससे नाराज बेटे ने अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, 45 वर्षीया विधवा महिला की हत्या के बाद आरोपी बेटे ने इसे लूटपाट की वारदात बताते हुए पुलिस को झूठी कहानी भी सुना डाली. हालांकि, पुलिस ने जांच और सबूतों के आधार पर इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया और मां के हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र के रघुबीर नगर में 6 दिसंबर को 22 वर्षीय एक बेटे ने अपनी विधवा मां की हत्या कर दी. महिला के दो अविवाहित बेटे हैं. आरोपी छोटा बेटा एक लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी मां इसके लिए तैयार नहीं हो रही थी. इसके बाद गुस्से में आकर उसने मां की हत्या कर डाली. मृतका की पहचान 45 वर्षीया सुलोचना के रूप में हुई है. महिला के पति सेना में लेफ्टिनेंट थे और 2019 में ही उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि मृतक सुलोचना का 26 वर्षीय बड़ा बेटा कपिल एक कंपनी में अकाउंटेंट के तौर पर काम करता है, जबकि आरोपी सावन माल ढोने वाला चैंपियन वाहन चलाता है.
ऐसे पकड़ा गया मां का हत्यारोपी बेटा
ख्याला थाना की पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे थाना ख्याला में एक पीसीआर प्राप्त हुई, जिसमें सावन नामक कॉलर ने बताया कि किसी ने उसकी मां की हत्या कर दी है. हत्यारा उसकी मां के कानों की बालियां भी छीनकर ले गया है. स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर और फिर अस्पताल पहुंची. पुलिस को जब घटनास्थल की जांच में डकैती की आशंका नहीं दिखी तो हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. फिर मृतका के रिश्तेदारों, पड़ोसियों से पूछताछ और तकनीकी जानकारी जुटाने पर मृतका के छोटे बेटे सावन का आचरण संदिग्ध पाया. इसके बाद जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी बेटे ने सारी सच्चाई उगल दी.
मां ने संपत्ति से बेदखल करने की कही थी बात
आरोपी सावन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हाल ही में उसके बड़े भाई कपिल की शादी तय हुई थी. इस पर उसने अपनी मां से कहा कि वह भी एक लड़की से शादी करना चाहता है, जिसे वह काफी समय से जानता है. आरोपी के अनुसार, इस बात पर उसकी मां ने उसे डांटा और धमकी दी कि दोबारा इस बारे में जिक्र करने पर उसे उनकी संपत्ति से कुछ नहीं मिलेगा. मां की इस बात से सावन नाराज हो गया. उसने यह भी दावा किया कि उसने अपनी सारी कमाई मां को दे दी थी. इससे आहत होकर उसने अपनी मां की हत्या की योजना बनाई. उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए बहाने बनाए, लेकिन पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत से मामले को सुलझा लिया और कुछ ही घंटों में वारदात का पता लगा लिया.
Also Read: फिल्मी अंदाज में IT और ED ने चावल कंपनी में मारी रेड