Ranchi : मंगलवार की सुबह हटिया डैम से बरामद युवती की डेड बॉडी की पहचान एनी अनुष्का के रूप में हुई है. वह कॉलेज छात्रा थी, जो जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रहती थी. पुलिस की सूचना पर मृतका के परिजनों ने छात्रा के शव की पहचान की है. बताया गया कि पढ़ाई-लिखाई के लिए परिजनों ने डांटा तो बेटी ने खौफनाक कदम उठा लिया.
16 जनवरी से ही थी लापता
परिजनों ने बताया कि वह 16 जनवरी से ही घर से लापता थी. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट रांची के जगन्नाथपुर थाने में दर्ज भी कराई थी. पुलिस और परिजनों ने उसे हर स्थान पर तलाशने की कोशिश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली. इधर, मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने हटिया डैम में एक शव देखे जाने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकलवाया. इसके बाद परिजनों ने शव की पहचान एनी अनुष्का के रूप की है.
दो दिन पहले मिला था बैग
दो दिन पहले ही हटिया इलाके से छात्रा का बैग बरामद किया गया था, जिसे देखकर परिजनों को संदेह था, लेकिन उस समय किसी को यह अंदाजा नहीं था कि वह अब इस दुनिया में नहीं रही. बैग की पहचान भी परिजनों ने की थी.
घर से क्यों भागी थी कॉलेज छात्रा
परिजनों के मुताबिक, एनी अनुष्का को पढ़ाई में मन नहीं लग रहा था और जब उसे पढ़ाई करने के लिए कहा गया, तो वह नाराज होकर घर से निकल गई थी. उसने आत्महत्या की धमकी भी दी थी, जिसके बाद परिवार ने उसकी तलाश कई जगहों पर की थी.
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. शव की स्थिति को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि छात्रा अनुष्का ने 16 जनवरी को ही सुसाइड किया होगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: मंदिर का ताला तोड़ 20 लाख के गहने ले उड़े चोर
Also Read: रांची के हटिया डैम से अज्ञात युवती का श’व बरामद