जमशेदपुर : जमशेदपुर में फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भेजने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर बुधवार सुबह परसुडीह मकदुमपुर के रहने वाले मो नौशाद एसएसपी के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें नौशाद ने बताया कि फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश यात्रा पर लोगों को भेजा जा रहा है. उसने शिकायत को लेकर किसी भी तरह की जानकारी से इंकार किया है. साथ ही बताया कि उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उसने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगायी है.
क्या है लिखित शिकायत में
नौशाद ने बताया कि मो शकील और मो इश्तियाक मलिक की व्यापार में साझेदारी थी. 2019 में अनबन के बाद दोनों ने अपना-अपना कार्यालय अलग खोल लिया. इश्तियाक ने अपना कार्यालय गोल्डन मैनपावर इंटरनेशनल कंसलटेंट जुगसलाई में और उनके बड़े भाई ने अपना कार्यालय आईकोनिक ओवरसेस सर्विस मकदूमपुर में खोला. इस दौरान इश्तियाक फर्जी पासपोर्ट तैयार कर लोगों को विदेश भेजने लगा. नौशाद ने बताया कि उनके आफिस के ही स्टाफ पासपोर्ट में फोटो अदला बदली कर उससे छेड़छाड़ करते है. ये छेड़छाड़ इंटरव्यू वाले दिन होती है. इस फर्जीवाड़ा का मामला मुंबई तक पहुंच गया है. जिसके बाद इश्तियाक नौशाद के घर आकर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस पर उन्होंने पुलिस प्रशासन से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.