रांची : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. मतदान की तारीखों का ऐलान भी हो गया है. अब सभी निर्वाचन क्षेत्रों में अवेयरनेस को लेकर सरकारी कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. वहीं चुनाव कराने के लिए भी शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. लेकिन कई सरकारी कर्मी अभी से ही खुद को अनफिट बता रहे है. यूं कहे तो वे खुद को बीमार कह रहे है.
जिससे कि उन्हें चुनाव की ड्यूटी में न लगाया जाए. ऐसे ही कर्मियों के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है. जिसके तहत मेडिकल बोर्ड से फिटनेस सर्टिफिकेट लेना जरूरी होगा. इतना ही नहीं इसके लिए बोर्ड का भी गठन कर दिया गया है. बोर्ड से फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही चुनाव की ड्यूटी से हटाया जाएगा.
बोर्ड में सभी डॉक्टरों को शामिल किया गया है. ओपीडी के समय ये लोग कर्मियों का मेडिकल फिटनेस टेस्ट करेंगे. इसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट बोर्ड जारी करेगी. इसी आधार पर कर्मियों को छुट्टी मिलेगी. बता दें कि हर दिन ओपीडी में संबंधित विभाग के डॉक्टरों से जाकर अपना मेडिकल चेकअप सरकारी कर्मी करा सकते है. इसके लिए समय भी निर्धारित किया गया है. सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मेडिकल बोर्ड करा सकते हैं.
दिल्ली: के इस फ्लाईओवर पर दौड़ेंगे बड़े वाहन, कोर्ट के रुख से जगी उम्मीद, स्कूल…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले के…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
रांची : कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के…
रांची: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक चुने गए विकास कुमार मुंडा को…
This website uses cookies.