चाईबासा। भाई बीमा पुरती को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो बहन बालेमा पुरती ने हत्या की योजना रच कार्तिक नायक की हत्या करवा दी। इस बात का खुलासा उस वक़्त हुआ जब महिला समेत तीन आरोपी को पुलिस ने पकड़ा। मामला चाईबासा जिला के जेटेया थाना अंतर्गत पटैता, टोला हतनाबेडा का है। पुलिस ने इस मामले में महिला बालेमा पुरती, पहाड़ सिंह लागुरी और केशव पुरती को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
उक्त जानकारी चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर ने दी। उन्होंने कहा कि महिला ने सिर्फ शक के आधार पर घटना को अंजाम दिया है। इसके लिए गिरफ्तार महिला बालेमा ने 25 हजार खर्च भी किया है।विश्वकर्मा पूजा के दिन पहले पिलाया शराब फिर कर दी हत्याएसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा की रात कार्तिक को पहले शराब पिलाया, फिर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस को शक न हो, इसलिए आरोपियों ने उसके शव को पेड़ से लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया था। इससे पूर्व बताया गया कि गिरफ्तार महिला बालेमा का भाई भीमा पुरती आपराधिक चरित्र का है। उसके खिलाफ वारंट न्यायालय ने निकला था। पुलिस काफी दिनों से उस्की तलाश में छापेमारी कर रही। लेकिन, फरार हो जाता था। फिर पुलिस ने गुप्त सूचना पर महिला के भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसके बाद महिला को गांव के कार्तिक नायक पर शक हुआ और फिर उसने हत्या की पहाड़ सिंह लागुरी और केशव पुरती संग मिल हत्या करवा दी।