Johar live desk: Whatsapp ने भारत में एक बड़ा कदम उठाया है, जिसमें उसने एक महीने के अंदर करीब एक करोड़ भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स को बैन कर दिया है। यह कदम धोखाधड़ी के मामलों पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है, क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए whatsapp लगातार अपने नियमों को सख्त बना रहा है।
बैन किए गए अकाउंट्स की जानकारी
वॉट्सऐप ने अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट में बताया कि बैन किए गए अकाउंट्स में से करीब 13.27 लाख अकाउंट्स को यूजर्स की तरफ से रिपोर्ट मिलने से पहले ही प्रोएक्टिवली बैन कर दिया गया था। यह कदम वॉट्सऐप के ऑटोमेटेड सिस्टम द्वारा उठाया गया है, जो यूजर्स की एक्टिविटी को बारीकी से ट्रैक करता है और किसी भी तरह के संदिग्ध बर्ताव या फिर स्पैम मैसेजिंग होने पर यह तुरंत उस अकाउंट को बैन कर देता है।
शिकायतें और कार्रवाई
इसके अलावा, जनवरी महीने में करीब 9,474 शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिनमें से करीब 239 अकाउंट्स पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बैन किया गया। वॉट्सऐप में हर एक कॉन्टैक्ट के खिलाफ शिकायत करने और रिपोर्ट करने का ऑप्शन मिलता है, जिससे यूजर्स अपनी सुरक्षा और सुरक्षित अनुभव को सुनिश्चित कर सकते हैं।
वॉट्सऐप की सुरक्षा नीति
वॉट्सऐप की सुरक्षा नीति के अनुसार, कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी और स्पैम मैसेजिंग को रोकने के लिए लगातार प्रयास करती है। वॉट्सऐप के नियमों के अनुसार, किसी भी तरह के संदिग्ध बर्ताव या फिर स्पैम मैसेजिंग को तुरंत रिपोर्ट किया जा सकता है, और कंपनी ऐसे अकाउंट्स को बैन करने का अधिकार रखती है।