JoharLive Desk

नई दिल्ली : देश में हो रहे क्राइम और घटनाओं को देखते हुये वाट्सऐप में बड़ा बदलाव किया गया है। कंपनी ने फॉरवर्ड किए गए मैसेज की सीमा को घटाकर 5 कर दिया था। ताकि एक साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मैसेज न भेजा सके। अब व्हाट्सऐप में जो नया फीचर्स जोड़ा गया है उससे यूजर्स को यह पता चलेगा कि उसे जो संदेश प्राप्त हुआ है वो पहले कई बार भेजे गए थे। इसके लिए एक डबल एरो आइकन जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि जल्द इस नए फीचर्स के लिए अपडेट आएंगे। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि व्हाट्सऐप में यह बदलाव फर्जी मैसेज को रोकने के लिए किया गया है।
ज्ञातव्य हो कि एक रिपोर्ट के मुताबिक जब कोई यूजर किसी ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड करेगा, जो पहले से फॉरवर्ड किया जा रहा है, तो वॉट्सऐप उसको नोटिफिकेशन भेजेगा। इसमें लिखा होगा इस संदेश को कई बार फॉरवड किया गया है। ब
बताया गया है कि इस फीचर की टेस्टिंग इसी साल मार्च से की जा रही थी, जिसकी जानकारी वाबीटाइन्फो पहले ही दे चुका है। वाबीटाइन्फो ने ट्वीट के साथ फोटो भी शेयर की थी, जिसमें देखा जा सकता है कि ये फीचर कैसे काम करेगा।

Share.
Exit mobile version