नई दिल्ली : इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए कुछ नए और रोमांचक फीचर्स की घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि नए साल के मौके पर वह टेक्स्टिंग और कॉलिंग एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाने के लिए ये नए फीचर्स पेश कर रहा है, जो सीमित समय के लिए उपलब्ध होंगे.
इन नए फीचर्स के तहत WhatsApp यूजर्स अब वीडियो कॉल के दौरान नए साल के खास कॉलिंग इफेक्ट्स का उपयोग कर सकते हैं. इस दौरान वे नए साल की थीम से मेल खाते बैकग्राउंड और फ़िल्टर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. इसके अलावा, नए एनिमेटेड रिएक्शन भी पेश किए गए हैं. जब कोई यूज़र पार्टी इमोजी का इस्तेमाल करके मैसेज पर प्रतिक्रिया करेगा, तो वह कंफेट्टी एनीमेशन के साथ दिखाई देगा.
इसके साथ ही WhatsApp ने न्यू ईयर ईव (NYE) के लिए एक क्यूरेटेड स्टिकर पैक पेश किया है, जिसमें नए साल की थीम से जुड़े अवतार स्टिकर्स भी शामिल हैं. ये स्टिकर्स और एनिमेशन यूज़र्स को मजेदार और इंटरएक्टिव तरीके से छुट्टियों की शुभकामनाएं भेजने का मौका देंगे.
WhatsApp का कहना है कि ये नए फीचर्स एक मजेदार तरीका हैं, जो यूज़र्स को एक दूसरे से जुड़ने और नए साल की खुशियों का उत्सव मनाने में मदद करेंगे. साथ ही, कंपनी ने हाल ही में वीडियो कॉल के लिए कुछ और इफेक्ट्स पेश किए थे, जैसे पपी ईयर्स, अंडरवॉटर और कराओके माइक्रोफोन, जो यूज़र्स को 10 इफेक्ट्स में से चुनने की सुविधा देते हैं.
नए साल के इस मौके पर WhatsApp ने अपने यूज़र्स को इन फीचर्स के माध्यम से एक खुशहाल और इंटरएक्टिव अनुभव देने की योजना बनाई है.
Also Read : दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए 22 से अधिक ई-बसों का परिचालन, मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं