JoharLive Team
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। हेमंत सोरेन लगातार भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे हैं। लेकिन चुनावी अखाड़े में हेमंत सोरेन अपने ही बनाये मुद्दे में उलझते नज़र आ रहे हैं। भाजपा सोरेन परिवार पर जहां आदिवासी जमीन की लूट का मामला उठा रही थी वहीं अब हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन को लेकर भी हेमंत की घेराबंदी हो रही है।
क्या है मामला
झामुमो सुप्रीम शिबू सोरेन के बेटे बसंत सोरेन का नाम पाकुड़ में हुए अवैध खनन में आया है। मैसर्स ग्रैंंड्स माइनिंग नामक कंपनी ने पाकुड़ के पाकुडिया अंचल में कुल चार विभिन्न प्लॉटों पर अवैध खनन किया था। जहां से 70.50 लाख घन फ़ीट पत्थर निकाले गए थे। अवैध खनन से निकाले गए पत्थरों की कुल कीमत 12.50 करोड़ रुपए आंकी गयी है। जानकारी के मुताबिक, इस कंपनी में तीन पार्टनर हैं, जिनमें से एक नाम बसंत सोरेन का भी है। यह जांच पाकुड़ के तात्कालिक उपायुक्त दिलीप कुमार झा द्वारा की गई थी।
अवैध खनन के दंड के रूप में कंपनी को 14.05 करोड रुपए की वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया था। जानकारी के मुताबिक, कंपनी द्वारा माइनिंग के लिए जिन क्षेत्रों का लीज मिला था, उससे सटे हुए क्षेत्रों में भी अवैध खनन किया गया । वहीं कुछ ऐसे भी प्लॉट है जहां खनन हुआ ही नहीं है। जब पाकुड़ के तात्कालिक उपायुक्त को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने खनन पट्टा क्षेत्र की मापी कराई जिसके बाद यह साफ हो गया कि वहां अवैध खनन हो रहा था।
वैध खनन का भी गलत ब्यौरा –
लीज पर मिली जमीन पर वैध खनन का भी गलत ब्योरा सरकार के सामने कंपनी ने रखी। कंपनी द्वारा पत्थरों का जो ब्यौरा सरकार को दिया गया था वह वास्तविक नहीं है। इसका अर्थ है कि कंपनी ने रॉयल्टी की चोरी की है। रॉयल्टी का दंड के रूप में कंपनी को 14.05 करोड़ रुपए वसूली के लिए नोटिस जारी किया जा चुका था।
ये हैं कंपनी के मालिक –
मैसर्स ग्रैंंड्स माइनिंग कंपनी के तीन पार्टनर हैैं। तीनों का नाम लीज के डीड में उल्लिखित है। पहले पार्टनर नरेंद्र सिंह है, दूसरे पार्टनर भूपेंद्र सिंह और तीसरे पार्टनर के रूप में बसंत सोरेन का नाम दर्ज है। बता दें बसंत सोरेन के भाई हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार भी हैं।
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.