रांची : झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा, “मंत्री इरफान अंसारी ने आदिवासी विधवा के बारे में जो कुछ भी कहा है, वह झारखंड की राजनीति के इतिहास में अक्षम्य, अकल्पनीय है. माफी मांगने के बजाय इरफान अंसारी आक्रामक रुख अपना रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने कुछ नहीं कहा है और वीडियो को क्रॉप किया गया है.
यही कांग्रेस की संस्कृति है
यह कांग्रेस की संस्कृति है और यह कांग्रेस के लिए कोई नई बात नहीं है. अब चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और कहा है कि प्रथम दृष्टया यह आचार संहिता के उल्लंघन का स्पष्ट मामला लगता है और इरफान अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. झारखंड के आदिवासी, झारखंड की जनता और झारखंड के मतदाता इस सरकार को वोट देकर सत्ता से बाहर करने जा रहे हैं, जिसके मन में आदिवासी विधवा के लिए थोड़ा भी सम्मान नहीं है.”
https://x.com/ANI/status/1850397904764322114
Also Read: बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़ : दर्जन भर यूपी-बिहार के लोग घायल, अस्पतालों में किए गए भर्ती