Bihar : बिहार के अररिया जिले में एक सड़क हादसे में BA फाइनल इयर की परीक्षा देने जा रही छात्रा की मौत हो गई. यह घटना अररिया के फारबिसगंज मार्ग पर स्थित NH27 के गोढ़ी चौक के पास हुई. जानकारी के अनुसार, युवती को उसके पिता बाइक पर बैठाकर कॉलेज ले जा रहे थे, जहां उसे परीक्षा में शामिल होना था.
लेकिन रास्ते में एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायल पिता को पास के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मृत युवती के बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया, जहां शव का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया की जा रही है.
मृत युवती की पहचान फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के अमहरा पंचायत के बाघमारा वार्ड संख्या 03 निवासी मनोज कुमार मंडल की बेटी पुष्पा कुमारी (18 वर्ष) बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतका फारबिसगंज कॉलेज में BA पार्ट 3 की छात्रा थी. जिसका परीक्षा सेंटर अररिया कॉलेज अररिया पड़ा था. छात्रा अकसर अपने पिता के साथ ही परीक्षा देने जाया करती थी.
Also Read : भव्य जश्न के साथ मनाया गया गाय का जन्मदिन
Also Read : ओवरटेक के चक्कर में गंवाई जान
Also Read : सैफ के बदन से निकाला गया चाकू, देखें पहली तस्वीर
Also Read : HEC कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी.. जानें क्या
Also Read : CM हेमंत ने सलीमा टेटे को दी बधाई, बोले- नित नये आयाम स्थापित करें