Giridih : गिरिडीह में आज सुबह-सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह हादसा बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर औरा के पास घटित हुई. मारुति ओमनी वैन और एक तेज रफ्तार फोर्ड कार के बीच हुई भीषण टक्कर से यह हादसा हुआ है. जिसमें चार लोग जख्सी बताए जा रहे हैं.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि ओमनी वैन सड़क के किनारे खड़ी थी और उसमें सवार कुछ लोग लघु शंका के लिए बाहर गए हुए थे. इसी दौरान तेज रफ्तार फोर्ड कार ने ओमनी में टक्कर मार दी. जिससे लघु शंका कर रहे अन्य लोग भी इसके चपेट में आ गए.
इस घटना में धनबाद के पेठिया, डिगवाडीह के रहने वाले राजू रवानी की मौत मौके पर ही हो गई और फोर्ड कार में सवार लगभग पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों में जावेद अहमद, सैयद तबरेज, तनवीर अहमद, प्रवीण अहमद, समेत पांच लोग हैं. सभी कोलकाता के सदर स्ट्रीट के निवासी बताए जा रहे हैं.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को अस्पताल भेजा और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. ओमनी वैन में सवार सभी लोग धनबाद से गया जा रहे थे तो वहीं फोर्ड में सवार लोग कहां से कहां जा रहे थे इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है, और साथ ही दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
Also Read : बड़े भाई ने छोटे भाई की ली जान, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : टेलर में भिड़ते ही कार के उड़े परखच्चे, दो की दर्दनाक मौ’त
Also Read : लूट का माल बांटने जमा हुए थे लुटेरे, पुलिस ने चार को दबोचा
Also Read : जमशेदपुर के मशहूर डॉक्टर के घर सेंधमारी, पुराने फ्लैट गये हुए थे दम्पति
Also Read : बिहार में नये फोरलेन की शुरूआत जल्द, डेढ़ घंटे की दूरी बस 30 मिनट में होगी पूरी… जानें