Begusarai : जिले के चांदपुरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर है, जहां नीमा पंचायत निवासी एक महिला के घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मार दी. इल्जाम है कि भाई ने ही चंद रुपयों की खातिर अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया. मृतका का नाम रेखा देवी बताया जा रहा है, जो मणिकांत पोद्दार की पत्नी थीं. हत्या का आरोप मृतका के भाई और भतीजे पर लगा है जो फरार बताए जा रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी बहन रेखा देवी से कुछ रुपए उधार लिये थे. वही पैसे मांगने पर दोनों आरोपी आनाकानी कर रहे थे. कई दिनों से इनके बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. आरोप है कि शनिवार-रविवार की रात रेखा देवी का भाई और उनका भतीजा उनके घर आया था. इस दौरान भी पैसों को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दोनों आरोपियों ने बहन को उसी के घर में गोली मार दी. इससे महिला की मौत हो गई.
तहकीकात में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि आरोपी इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. इस वारदात के बाद वहां कोहराम मच गया. गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे थे. पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि अभी तक इस वारदात में शामिल किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि बहन की हत्या के आरोपित भाई समेत अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई भी जारी है.
Also Read: महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी देने वाला निकला 11वीं का छात्र
Also Read: झारखंड में कल सरकारी छुट्टी, अधिसूचना जारी
Also Read: बोकारो के बाद अब चाईबासा में NIA की दबिश
Also Read: सिपाही भर्ती परीक्षा में अब तक इतने अभ्यर्थी हुए गिरफ्तार