रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी सहयोगी सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “बीजेपी इस समय विधानसभा चुनाव में हार का सामना कर रही है, और इसी कारण वह विपक्षी नेताओं, उनके निजी सचिवों और समर्थकों पर आयकर और ईडी की छापेमारी करवाकर एक भय का माहौल बनाने की कोशिश कर रही है.”
भ्रम में है भाजपा
राकेश सिन्हा ने आरोप लगाया कि भाजपा को यह भ्रम है कि इस तरह के कदम उठाकर वे विपक्ष को डराने में सफल होंगे. उन्होंने कहा, “बीजेपी चुनाव में पिछड़ रही है, और अब वह आयकर और ईडी का सहारा लेकर चुनावी फायदे की कोशिश कर रही है. लेकिन राज्य की जनता ने पहले भी भाजपा को सत्ता से बेदखल किया है, और इस बार भी वे बीजेपी को पूरी तरह से नकार देंगे.”
बीजेपी पर चुनावी दबाव का आरोप
राकेश सिन्हा का कहना था कि भाजपा के इस कदम से यह साफ होता है कि पार्टी चुनावी दबाव में है और वह किसी भी हद तक जाने को तैयार है, ताकि वह चुनावी लाभ हासिल कर सके. कांग्रेस नेता ने कहा कि झारखंड की जनता ऐसे खौफनाक राजनीतिक खेल से प्रभावित नहीं होने वाली है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. इस बयान से कांग्रेस पार्टी ने यह संदेश दिया है कि वह भाजपा की इस रणनीति का विरोध करती है और जनता से न्याय की उम्मीद करती है.
https://x.com/ANI/status/1855105181870092608