नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को बहुमत मिलते हुए दिख रहा है, जिसमें भाजपा 50 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस केवल 34 सीटों पर है. इस स्थिति को देखते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

चुनाव आयोग पर ही उठाये सवाल

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चुनावी रुझानों को जानबूझकर धीमी गति से साझा किया जा रहा है, जैसा कि लोकसभा चुनावों के दौरान देखा गया था. उन्होंने पूछा, “क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है?” कांग्रेस का यह आरोप ऐसे समय में सामने आया है जब पार्टी को हरियाणा में चुनावी हार का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी चिंताएँ और बढ़ गई हैं. इस बीच, कांग्रेस के अन्य नेता भी इस मुद्दे पर विचार-विमर्श कर रहे हैं और चुनाव आयोग के कामकाज की पारदर्शिता पर सवाल उठा रहे हैं.

https://x.com/PTI_News/status/1843549199708643544

Also Read: Haryana Election Results : हैट्रिक लगाने की ओर बढ़ी बीजेपी, मुख्यमंत्री सैनी की ये रणनीतियां हो गईं कामयाब

Share.
Exit mobile version