रांची: भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन शनिवार को रांची के बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंची. जहां उन्होंने महिला प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में शिरकत की. इससे पहले उन्होंने मीडिया से कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा महिला सशक्तिकरण के मुद्दे को लेकर जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में करप्ट नेताओं ने जनता को चीट किया है. बीजेपी से इतर पॉलिटिकल पार्टियां जनता को प्रताड़ित कर रही है. नरेंद्र मोदी जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट करप्शन पर काम कर रहे है. बीजेपी ने ईमानदार सरकार दी. वहीं झारखंड सरकार पर उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कल्पना सोरेन को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन ने झारखंड की महिलाओं के लिए क्या किया. वह राजनीति में कैसे आई यह किसी से छिपा नहीं है. वह महिलाओं को ठगने का काम कर रही है. वह राजनीति में इसलिए आई क्योंकि उनके पति भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए थे. उनकी सरकार है तो भाषण दे रही है. इनके फैमिली इश्यू के अलावा और कुछ नहीं है. वनथी ने कहा कि महिलाएं कल्पना सोरेन के साथ नहीं है.

हमारी सरकार लाई महिला आरक्षण बिल

इससे पहले उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के लिए कई काम किए जा रहे है. महिला आरक्षण बिल लेकर हमारी सरकार आई. झारखंड में उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर उन्होंने कहा कि महिलाओं को भी हमारी सरकार मौका दे रही है. हमारा एक सिस्टम है जिसके तहत पार्टी जो तय करती है उसे घोषित कर दिया जाता है. हमारी सरकार ने ट्राइबल महिला को राष्ट्रपति के पद पर बिठाया और सम्मान दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने महिलाओं को मौका दिया है और इस चुनाव में भी महिला उम्मीदवार उतारे जाएंगे.

विकास के लिए वोट करेंगे झारखंड के लोग

महिला प्रतिनिधि पूरे देश में बेहतर काम कर रही है. सैनिटेशन, हेल्थ और फाइनेंशियल प्रोग्राम में उनका परिणाम अच्छा है. लोकल बॉडी में भी महिलाओं का 50 परसेंट रिजर्वेशन है. झारखंड को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार से यह राज्य अलग हुआ जो बीजेपी की देन है. अटल बिहारी वाजपेयी का अहम रोल था. ट्राइबल लोगों ने मोदी जी को सपोर्ट किया. विकास के नाम पर हमें वोट मिल रहा है. 10 साल की मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण को लेकर काम किया. नई पॉलिसी आ रही है. झारखंड के लोग भी विकास के लिए वोट करेंगे.

Share.
Exit mobile version