रांची : कांग्रेस पार्टी लगातार सुर्खियों में रहती है. मकर संक्रांति के दिन झारखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के बेतुका बयान से राजनीति गरमा गई है. उन्होंने ईडी को लेकर विवादित बयान दिया है. कहा कि, ‘राज्य के आदिवासी समाज में ईडी की कार्रवाई को लेकर आक्रोश है. एक चुनी हुई सरकार को चैलेंज और चुनौती दी जा रही हैं. इन लोगों को पता नहीं हैं 12 साल में आदिवासी लोग जनी शिकार भी करता है. आदिवासी लोग जब गुस्सा जाता है तो यह ED, BD, CD क्या है’. आगे कहा कि, ‘आदिवासी के सेंटीमेंट और भावना को नहीं समझ रहे हैं ये लोग. जिस दिन ढलमुगड़ा (पत्थर तोड़ने वाला पारंपरिक औजार) निकला ना तो दिक्कत हो जाएगा. आदिवासी सीएम को बीजेपी नहीं पचा पा रही है’.
इधर, बंधु तिर्की के बयान पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान भी सामने आया है. उन्होनें बंधु तिर्की के बयान को उनका निजी बयान बताया. हालांकि उन्होनें कहा कि यह सच है कि लोगों में इसको लेकर आक्रोश है. उन्होनें आगे कहा कि ईडी ने जो पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है वो पब्लिक डोमेन में आना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: जेडीयू विधायक के बिगड़े बोल, कहा-‘पीएम मोदी राक्षस का रूप, किसी को भी डकार सकते हैं’