रांची : झारखंड के मौसम में उतार चढ़ाव लगातार जारी है. कभी तापमान में गिरावट हो रही है तो कभी तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोत्तरी. मौसम विभाग के अनुसार मौसम का ये खेल 12 फरवरी तक चलेगा. 6 से 9 फरवरी तक राजधानी समेत पूरे राज्य में सुबह में धुंध और बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कहीं कहीं हल्की वर्षा होने की बात कही गई. मौसम के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर हो गया है. इससे अगले पांच दिनों तक मौसम का मिजाज शुष्क रहेगा.

11 फरवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. पहले पश्चिमी विक्षोभ के कारण 6 फरवरी को राज्य के कई हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान किया गया था. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले 24 घंटे में कई हिस्सों में बारिश हुई. खासकर पलामू प्रमंडल में इसका असर दिखा. नगर उंटारी, भवनाथपुर और लेस्लीगंज इलाके में अच्छी बारिश हुई. राजधानी में भी कई स्थानों पर छिटपुट बारिश हुई. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि आसमान साफ होने के बाद तापमान गिर सकता है. सुबह और शाम में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. आज का अधिकतम तापमान 25 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

 

 

Share.
Exit mobile version