पश्चिमी सिंहभूम: नक्सलियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान में शनिवार को पोड़ाहाट अनुमंडल में एक बड़ी कामयाबी मिली है. नक्सलियों द्वारा बिछाए गए 10 आईईडी बम को पुलिस ने बरामद किया.
हालांकि पुलिस ने बम को डिफ्यूज कर सर्च अभियान जारी रखा है. वहीं दूसरी तरफ एक अन्य घटना में पश्चिमी सिंहभूम जिले में ही कोबरा इंस्पेक्टर आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गया.