हाटगम्हरिया : पश्चिमी सिंहभूम में दो ट्रेलरों की भिड़ंत से आग लग गयी. इसमें दोनों ट्रेलरों के ड्राइवरों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जैतगढ़ एनएच के कुईडा के पास दो ट्रेलरों की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों ट्रेलरों मेंआग लग गयी. इस दौरान दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गयी. ये घटना 12 बजे के आसपास की है. ट्रेलर चालक की पहचान चतरा निवासी राम टहल यादव व नवादा निवासी फंटूस के रूप में की गयी है.
जिंदा जल गए दोनों ट्रेलरों के चालक
इस घटना के संबंध मेंबताया जा रहा है कि ट्रेलर (एनएल01एई-1468) चाईबासा से बड़बिल माल लोड करने जा रही थी. दूसरी
ओर बड़बिल की तरफ से माल लोड कर आ रही ट्रेलर (NL01AE-8393) जो बड़बिल के तरफ जा रही थी. इसी दौरान दोनों में
आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. जोरदार टक्कर के बाद दोनों ट्रेलर की बोगी मेंआग लग गयी. इस से दोनों ट्रेलरों के चालकों की मौत मौके पर ही हो गयी. दोनों ट्रेलर के चालकों को बचाया नहीं जा सका.
आग की लपटें थीं काफी तेज
घटना की जानकारी मिलतेही आसपास के क्षेत्र के लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन आग इस कदर लगी थी कि कोई भी गाड़ी के
सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. दूसरी ओर टायर भी जल कर एक-एक कर फटने लगे. इस कारण लोगों ने वाहन से दूरी बना ली. घटना की सूचना मिलते ही हाटगम्हरिया थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक दोनों वाहन पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो चुके थे. घटना के लगभग एक घंटा बाद पानी का टैंकर मंगाया गया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया.