Joharlive Desk
नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से बंगलादेश से लगती सीमा को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले ट्रकों के लिए खोलने को कहा है जिससे कि दोनों और जरूरी सामान की आवाजाही सुनिश्चित की जा सके।
केन्द्रीय गृह सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव को मंगलवार को लिखे पत्र में कहा है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने गत 24 अप्रैल को निर्देश जारी किया था कि भारत-नेपाल, भारत-भूटान और भारत – बंगलादेश की सीमाओं के रास्ते आवश्यक वस्तुओं के आवागमन को सुनिश्चिति करने के लिए इन सीमाओं को ट्रकों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाना चाहिए। गृह सचिव ने कहा है कि उन्हें पश्चिम बंगाल सरकार से इस संबंध में अनुपालन रिपोर्ट नहीं मिली है। यह भी रिपोर्ट मिली है कि पश्चिम बंगाल की सीमा से बंगलादेश जाने की सुविधा अभी तक शुरू नहीं हो पायी है जिससे आवश्यक
सामान लेकर बंगलादेश जाने वाले और वहां से आने वाले अनेक ट्रक फंसे पड़े हैं। उन्होंने कहा है कि मंत्रालय के गत एक मई को जारी नये दिशा निर्देशों में कहा गया है कि कोई भी केन्द्र शासित प्रदेश या राज्य ऐसे पड़ोसी देशों में सामान की आपूर्ति नहीं रोकेगा जिनके साथ हमारी संधि तथा समझौते हैं।
उन्होंने कहा है कि आवश्यक सामान की आपूर्ति रोकने का दोनों देशों के संबंधों पर असर पड़ सकता है। राज्य सरकार का यह फैसला गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों का भी उल्लंघन है।
उन्होंने राज्य सरकार को सीमा के रास्ते आवश्यक सामान के ट्रकों की आवाजाही सुनिश्चित कर आदेश के पालन की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।