JoharLive Desk

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के खड़गपुर सदर, कालियागंज और करीमपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव सुबह 7:00 बजे के आसपास शुरू हो चुके हैं। सुबह से ही मतदान के लिए लोग लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं। नदिया जिले के करीमपुर विधानसभा क्षेत्र के थानापाड़ा मतदान केंद्र के पास सुबह के समय ही भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है। भाजपा के एक पोलिंग एजेंट को किडनैप करने का आरोप सत्तारूढ़ तृणमूल के लोगों पर लगा है। इसके अलावा बाकी जगहों से सुबह 7:30 बजे तक शांतिपूर्वक मतदान की खबरें हैं।
खड़गपुर सदर जो विशेष तौर पर आदिवासी बहुल केंद्र है, वहां विशेष सतर्कता भी बरती जा रही है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम इकाई ने रविवार शाम को ही राज्य चुनाव अधिकारी को चिट्ठी लिखकर तीनों विधानसभा सीटों के सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती करने की मांग की थी लेकिन आयोग ने इसे स्वीकार नहीं किया है। करीमपुर विधानसभा क्षेत्र में 90 फीसदी से अधिक मतदान केंद्रों पर सशस्त्र केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है लेकिन खड़गपुर में महज 76 फीसदी और कालियागंज विधानसभा केंद्र में 40 फीसदी मतदान केंद्रों पर री केंद्रीय बलों की तैनाती हो सकी है। ऐसे में राज्य पुलिस की मौजूदगी में हिंसा की आशंका है।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि तीनों ही मतदान केंद्रों के ग्रामीण क्षेत्रों में तनाव का माहौल है। आरोप है कि जगह-जगह सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के संरक्षित बदमाश आम मतदाताओं को धमकाने के लिए एकत्रित हैं। हालांकि भाजपा के कार्यकर्ता भी सड़कों पर मौजूद हैं और मतदान करने को इच्छुक लोगों को अपने साथ मतदान केंद्रों की तरफ ले जा रहे हैं।

Share.
Exit mobile version