गुमला: उड़ीसा के सिंगपुर जिला में मेडिकल कॉलेज सहित अन्य मांग को लेकर उड़ीसा से साईकल से निकले सुरेंद्र बिशवाल बुधवार को गुमला पहुंचे. गुमला पहुंचने पर जगह-जगह लोगों के द्वारा उनका स्वागत किया गया. मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ राज्य के हर ब्लॉक में लाइब्रेरी और उड़ीसा को स्पेशल स्टेट का दर्जा देने की मुख्य मांग शामिल है. सुरेंद्र ने बताया कि वह गत 22 जनवरी को उड़ीसा से निकले हैं. दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रपति और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की ख्वाहिश है. जिनसे मिलकर वह अपनी बातों को रकेंगे. उसने आगे बताया कि वह आईटी बेंगलुरु में जॉब करता है और छुट्टी में घर गया था. इसी दौरान लचर स्वास्थ्य सुविधा सहित अन्य बुनियादी समस्याओं को लेकर मन में कई सवाल उठे और साइकिल से दिल्ली निकल गया.

ये भी पढ़ें: Breaking : सीएम हेमंत सोरेन ने ST-SC थाना में दर्ज कराई एफआईआर

Share.
Exit mobile version