Johar Live Desk : जैसे ही वीकेंड पास आता है, एंटरटेनमेंट का प्लान बनना शुरू हो जाता है. अगर आप इस वीकेंड (18 अप्रैल 2025) घर पर ही कुछ मजेदार, सस्पेंसफुल और थ्रिलिंग देखने का मूड बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. OTT प्लेटफॉर्म्स पर इस शुक्रवार कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो आपको रोमांच और सस्पेंस की दुनिया में ले जाएंगी. जानिए इस हफ्ते की खास OTT रिलीज की पूरी लिस्ट:
खौफ (Prime Video)
दिल्ली के एक गर्ल्स हॉस्टल पर ये हॉरर वेब सीरीज बनी है. इस डरावनी कहानी में एक लड़की की कहानी है जो एक भूतिया कमरे में रहती है. उसका अतीत बेहद डरावना है और यही उसकी जिंदगी में सस्पेंस और थ्रिल भर देता है. भूत-प्रेत की कहानियों में दिलचस्पी रखने वालों के लिए ये सीरीज किसी ट्रीट से कम नहीं.
लॉगआउट (Zee5)
यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. जिसमें एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की जिंदगी में आए खतरनाक मोड़ को दर्शाती है. कहानी में एक फैन उसके फोन को हैक कर लेता है, जिसके बाद शुरू होता है डर और धोखे का सिलसिला. कहानी में लगातार ट्विस्ट आते हैं जो दर्शकों को बांधे रखते हैं.
ओक्लाहोमा सिटी बॉम्बिंग: अमेरिकन टेरर (Netflix)
इतिहास और क्राइम में रुचि रखने वालों के लिए ये डॉक्यूमेंट्री एक जरूरी घड़ी है. 1995 में हुए ओक्लाहोमा सिटी बम ब्लास्ट पर आधारित यह डॉक्यूमेंट्री इस घटना की तह तक जाती है. इसमें उस हादसे की पूरी जांच, केस डिटेल्स और टिमोथी मैकवे के इंटरव्यू को सामने लाती है,
डेविड (Zee5)
मलयालम हिट फिल्म ‘डेविड’ अब ओटीटी पर दस्तक दे रही है. एक बॉक्सर के संघर्ष और आत्म-विश्वास की कहानी, जो मोटिवेशन से भरपूर है. थियेटर में दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब यह फिल्म डिजिटल दर्शकों को लुभाएगी.
आईहोस्टेज (Netflix)
एम्सटर्डम की एक सच्ची घटना पर आधारित यह थ्रिलर फिल्म एक बंधक की कहानी है. जिसमें रोमांच और भावनाएं दोनों का भरपूर तड़का है. दमदार एक्टिंग और स्ट्रॉन्ग स्क्रीनप्ले इसे देखने लायक बनाते हैं.
Also Read : प्रथम JPSC घोटाला मामले में छह ने कोर्ट में सरेंडर