Weather Update : झारखंड में धीरे-धीरे सर्दी का आगाज़ हो रहा है, और तापमान में गिरावट देखी जा रही है. राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बदलने लगा है, जिसके चलते लोग सर्दियों के कपड़े पहनने लगे हैं.
धुंध व आंशिक बादल के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, छठ महापर्व के दौरान मौसम सामान्यतः साफ रहने की संभावना है, हालांकि सुबह के समय धुंध बनी रह सकती है. विशेष रूप से, 5 और 6 नवंबर को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की कमी आ सकती है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय
छठ पूजा 5 से 8 नवंबर तक मनाई जाएगी. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के आस-पास का वातावरण साफ है. असम और उसके आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, जिसका झारखंड पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. अगर दक्षिण-पूर्वी हवाएं चलती हैं, तो वे अल्पकालिक होंगी और बंगाल तथा ओडिशा से सटे जिलों में आंशिक बादल छा सकते हैं.
8 नवंबर के बाद गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, 8 नवंबर से राज्य में ठंड बढ़ने की संभावना है. सुबह और शाम में कोहरा छा सकता है, और न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ठंड का अहसास भी बढ़ेगा.