रांची : दुर्गा पूजा का माहौल और राजधानी रांची का मौसम खराब. आज शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि है. दुर्गा पूजा पंडाल घूमने और मां अम्बे की पूजा अर्चना का सबसे प्रमुख दिन. लेकिन यह क्या. राजधानी रांची के तो मौसम का ही मिजाज बिगड़ गया है. सुबह से ही बादल छाये हुए हैं. धूप तो नजर ही नहीं आ रही है. हालांकि इस संबंध में मौसम विभाग ने भी अलर्ट किया है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के मुताबिक, राजधानी रांची में बादल छाये रहेंगे. 24 घंटे के भीतर राजधानी रांची समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार बने हुए हैं. ऐसे में यदि बारिश हुई तो लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी.

इसे भी पढ़ें : भारत जैसा बने इजरायल, हमास पर भी बरसे सऊदी अरब के प्रिंस

कल भी ठीक नहीं रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि आसमान में मंगलवार तक बादल छाए रहेंगे पर महादशमी के बाद से मौसम फिर से पूरी तरह साफ हो जाएगा. मौसम के बदलते मिजाज का असर नवमी-दशमी में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम पर पड़ सकता है. मौसम विभाग रांची के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. निम्न दबाव का असर पश्चिम बंगाल के साथ झारखंड पर भी इसका असर पड़ेगा. 24 को राजधानी समेत कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. मौसम के परिवर्तन का असर यह होगा कि झारखंड में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि हो सकती है. जबकि, दिन के तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आएगी.

इसे भी पढ़ें : नहीं रहे वाघ बकरी चाय के ED पराग देसाई, 100 से 2000 करोड़ तक पहुंचाया था कंपनी का कारोबार

आखिर क्यों हुआ मौसम में बदलाव

मौसम में इस तरह का व्यापक बदलाव बंगाल की खाड़ी में बने गहरे अतिदबाव के और व्यापक होने की वजह से हुआ है. अरब सागर में भी सीवियर साईक्लोनिक स्टोर्म बना हुआ है. पर इसका असर झारखंड में देखने को नहीं मिलेगा. जबकि बंगाल की खाड़ी में बने गहरे अतिदबाव के और व्यापक होने की वजह से सोमवार के बाद 25 को भी हल्के बादल छाए रह सकते हैं. यह अतिदाब क्षेत्र में बदलकर पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट की ओर बढ़ रहा है. इसी वजह से यह अगले 24 घंटों के दौरान तट से टकरा सकता है. झारखंड में इसका असर उन्हीं इलाके में पड़ सकता है जो पश्चिम बंगाल से सटे हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार संताल परगना और कोल्हान के इलाकों पर कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें : बाइक पर देर रात निकले डीसी-एसएसपी, पूजा पंडालों में विधि व्यवस्था का लिया जायजा

 

Share.
Exit mobile version