देवघर : देवघर में लगातार बारिश और खराब मौसम की वजह से देवघर एयरपोर्ट से उड़ान कैंसिल हो रही है। रवि- वार की शाम से ही देवघर एयरपोर्ट पर खड़ी विमान सोमवार को सवा एक बजे कोलकाता के लिए उड़ान भर सकी। वहीं, कोलकाता एवं दिल्ली की उड़ान कैंसिल कर दी गयी। एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक प्रवीण कुमार ने बताया कि, मौसम खराब रहने के कारण दिल्ली से आनी वाली विमान (ई-6191) देवघर पहुंची ही नहीं। यह विमान (ई-6192) नंबर से दिल्ली के रवाना होती है।
वहीं कोलकाता से भी आने वाली (ई-7939) नंबर की विमान नहीं आयी। इंडिगो प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों को किसी तरह की परे- शानी न हो इसके लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को निबंधित मोबाइल पर विमान कैंसिल होने की सूचना उपलब्ध करा दी गयी थी। सूचना पूर्व से प्रेषित कर देने के कारण यात्री एयरपोर्ट नहीं आये। मंगलवार को भी सभी फ्लाइट कैंसिल रहेगी।