Ranchi : झारखंड में एक बार फिर सें मौसम करवट लेने वाला है. तपती गर्मी के बीच लोगों को राहत मिलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 2 अप्रैल यानी कल के बाद से आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने की चेतावनी दी है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तीन दिनों तक आंधी-तूफान के साथ गरज के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है.
कहां-कहां होगी बारिश?
विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के कारण उत्तर भारत के छह राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश और आंधी-तूफान की संभावना बनी हुई है. इसके चलते मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 2 और 3 अप्रैल को झारखंड के कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है, साथ ही कुछ इलाकों में आंधी-तूफान और तेज हवाओं की भी संभावना है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, 2 अप्रैल को पलामू प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले लोहरदगा, लातेहार, पलामू, चतरा और गढ़वा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका हैं. तो वहीं 3 अप्रैल को राजधानी रांची सहित कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, चतरा, पलामू और गढ़वा में भी बारिश होने की आशंका जताई जा रही हैं. इसके बाद मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा.
रांची में आज का मौसम
आज राजधानी में धूम-धाम से सरहुल मनाया जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, रांची का अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि हवा में नमी बनी रहेगी.
Also Read : APRIL FOOL’S DAY : मजाक और हंसी का दिन, जानिए इसकी दिलचस्प शुरुआत और इतिहास
Also Read : गिरिडीह में बवाल, मामूली विवाद के बाद पथराव व माहौल बिगाड़ने का प्रयास