रांची : पिछले चार दिनों से लगातार हो रहे कोहरे ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. कोहरे ने सड़क और रेल यातायात को प्रभावित किया है. आज सोमवार की सुबह भी कोहरे के कारण सड़क पर गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी रही. सुबह में वाहनों को हेडलाइट ऑन कर गुजरता देखा गया. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड में मौसम का मिजाज आज 1 जनवरी से बदलना शुरू हो गया है. आज पलामू प्रमंडल में बादल छाये रह सकते हैं. हल्की बूंदा- बांदी की भी उम्मीद है. रांची में एक जनवरी को मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
दो जनवरी को रांची और आसपास के इलाके में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र के अनुसार, तीन व चार जनवरी को पलामू प्रमंडल के साथ मध्य क्षेत्र (राजधानी आसपास) के साथ कोल्हान में भी बारिश हो सकती है. पांच और छह जनवरी को भी राज्य में बारिश हो सकती है. इस कारण अधिकतम तापमान गिर जायेगा. न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक होगा. संताल को छोड़ अन्य हिस्सों में कोहरा छाया रह सकता है. मौसम को लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.