रांची : राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हवा में कनकनी बढ़ गई है. रांची समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले तीन दिनों से कोहरा छाए रहने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद के अनुसार उत्तर पश्चिमी दिशा से आ रही ठंड हवा ने कनकनी बढ़ाई है. फिलहाल, ऐसी स्थिति बनी रहेगी. राज्य के कुछ हिस्से में हो रही वर्षा से वायुमंडल में नमी बनी है. साथ ही कोहरे के असर के कारण ठंड का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. फिलहाल, राजधानी समेत पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 24 जनवरी से कड़ाके की ठंड पड़ेगी. राजधानी सहित कई जिलों का तापमान गिरेगा. राजधानी के शहरी क्षेत्र का तापमान 8 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है. ऐसी स्थिति अगले दो-तीन दिनों तक रह सकती है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि ऐसी स्थिति कई जिलों में रहेगी. इस दौरान सुबह में कहीं-कहीं धुंध छाया रह सकता है. आसमान साफ रहेगा. देर रात में तापमान गिरेगा. दिन में अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेसि के बीच होगा. 27 जनवरी तक मौसम के मिजाज में बदलाव की उम्मीद नहीं है. आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.