रांची : मार्च के महीने में भी लोग मौसम के उतार चढ़ाव के कारण परेशान हैं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में कभी बारिश हो जा रही है, तो कभी बादल छा जा रहे हैं. आसमान साफ होने पर अधिकतम व न्यूनतम तापमान का अंतर काफी अधिक हो जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. 13 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. इससे बादल छाये रहेंगे. 16 मार्च को बारिश हो सकती है. राज्य के मध्य हिस्से में भी बारिश का अनुमान है.
मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि आसमान साफ होने पर अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तरी भारत में अब भी बर्फबारी हो रही है. इसका असर मौसम पर पड़ रहा है. दिन का तापमान और बढ़ना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. सुबह में तेज धूप हो रही है, लेकिन हवा में अब भी ठंडक महसूस हो रही है. जैसे ही उत्तर भारत में बर्फबारी बंद होगी, ठंड का एहसास कम होने लगेगा.
रविवार को रांची में अधिकतम व न्यूनतम तापमान का अंतर 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. न्यूनतम तापमान 13.3 तथा अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. धूप खिलने के बाद तापमान बढ़ जा रहा है. वहीं, शाम ढलने के बाद तापमान गिर जा रहा है. इस कारण रात और सुबह के समय लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. इसी तरह की स्थिति राज्य के अन्य जिलों की भी है. आज राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 31 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.