रांची : पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले तीन दिनों से राज्य के कई इलाकों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. फिलहाल, राज्य में आज कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. दिन में आज हल्की धूप निकली रहेगी. साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे. पिछले कुछ दिनों पहले राज्य में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी. इसके बाद से मौसम में बदलाव हो गया. जो सर्द हवाएं चल रहीं थी वो अब बंद हो गई हैं.
शनिवार से रांची का मौसम साफ हुआ है. राजधानी में तेज धूप निकली और लोगों को ठंड से राहत मिल गई है. दिन में पारा बढ़ने से लोगों को ठंड से भी राहत मिलेगी. आज झारखंड के अधिकतम इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अगले चार दिनों तक मौसम का मिजाज शुष्क रहेगा. 20 फरवरी से बादल छाये रह सकते हैं. न्यूनतम तापमान फिर चढ़ सकता है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 17 से 20 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा.
20 से 22 फरवरी तक आंशिक बादल छा सकते हैं. 19 से तापमान फिर बढ़ सकता है. इधर, कई दिनों बाद शुक्रवार को धूप निकलने से राजधानी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेसि के आसपास रहा. आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है.