रांची : राज्य में भीषण गर्मी का कहर जारी है. आलम यह है कि कि चार जिले गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज को छोड़ बाकी 20 जिलों में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी रांची की बात करें तो यहां भी पिछले कई दिनों से पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. आज यानी की 14 जून की बात की जाए तो रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी के अलावे दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां के साथ साथ उत्तर पश्चिमी हिस्से यानी पलामू, चतरा, गढ़वा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी रांची में 14 से 19 जून तक आंशिक बादल छाए रहने और मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की भी संभावना जताई जा रही है.

मानसून में इस बार हो रही देरी

वहीं दूसरी ओर मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखने के बाद पता चलता है कि अबकी बार भी कम संभावना है कि 15 जून तक मानसून दस्तक दे क्योंकि पूर्वानुमान में बताया जा रहा है कि 17 जून तक हीटवेव का असर कायम रहेगा. इसे लेकर आरेंज अलर्ट तक जारी किया गया है.

Share.
Exit mobile version