Weather Update : दुर्गा पूजा के अवसर पर देशभर में उत्सव की धूम मची हुई है, लेकिन इस बीच कई राज्यों में बारिश का खतरा भी बढ़ गया है. मौसम विभाग ने झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और अन्य राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में बने लो प्रेशर एरिया के चलते इन क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है.

बंगाल व झारखंड में बारिश की चेतावनी

बंगाल की खाड़ी में बने इस मौसम प्रणाली के प्रभाव से पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश की संभावना है. इसके साथ ही, तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जो 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती हैं. झारखंड में भी दुर्गा पूजा के दौरान बारिश की उम्मीद है. मौसम विभाग ने 5 और 6 अक्टूबर को गरज और वज्रपात की आशंका जताई है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. रांची सहित कई इलाकों में अगले दो दिनों तक बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है.

बिहार में भी बरसात का दौर

बिहार में भी दुर्गा पूजा के दौरान बारिश जारी रह सकती है. इस बार मानसून की विदाई देर से होने के कारण 15 अक्टूबर तक बारिश की संभावना बनी हुई है.

देशभर के मौसम की स्थिति

स्काईमेट वेदर के अनुसार, आज असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना है. इन मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए, पूजा के आयोजकों और श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

Also Read: रोहिणी में कार-बाइक की टक्कर में बहनोई का मौ’त, साला गंभीर

Share.
Exit mobile version