रांची: झारखंड में ठंड ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के असर से राज्य में ठिठुरन बढ़ गई है. राजधानी रांची और उसके आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कांके और मैक्लुस्कीगंज जैसे क्षेत्रों में हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोग परेशान हैं. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले पांच दिनों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी (1 से 2 डिग्री सेल्सियस) हो सकती है, लेकिन ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है.
कांके का पारा 2.4°C तक गिरा
रविवार को रांची के कांके का न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम है. नामकुम का तापमान 2.5 डिग्री और टाटीसिल्वे व हिनू का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने झारखंड के सात जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. ये जिले गढ़वा, पलामू, चतरा, गुमला, रामगढ़, बोकारो और धनबाद हैं. इन इलाकों में अगले कुछ दिनों तक तेज ठंड और शीतलहर जारी रहने की संभावना है.
ठंड से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी
ठंड के इस प्रकोप को देखते हुए विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. सुबह और रात के समय बाहर निकलने पर गर्म कपड़े पहनने और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है.
तापमान के मौजूदा आंकड़े
आज रांची में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बीते 24 घंटे में झारखंड के कई हिस्सों में शीतलहर चलने की रिपोर्ट आई है.