रांची: झारखंड में मौसम बदल रहा है. दिन में गर्मी ने अभी दस्तक दी थी कि दोपहर में अचानक से बारिश शुरू हो गई. झमाझम बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. गरज के साथ बारिश शुरू हो गई है जो लगातार जारी है. बता दें कि आसमान में दोपहर से बादल छाए हुए थे. अचानक मौसम के इस तरह से बदलाव के कारण लोग भी परेशान दिखे. पिछले कुछ दिनों से तेज धूप की वजह से लोगों को गर्मी महसूस हो रही थी. वहीं लोगों ने अपने गर्म कपड़े अलमारी में बंद कर दिया था. ठंड बढ़ते ही लोगों को अपने गर्म कपड़े निकालने पड़े है.
रांची में सुबह से ही मौसम का बदला हुआ मिजाज देखने को मिल रहा था. बीते दिन यानी सोमवार को भी राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में आंशिक बादल छाए थे. जिसका असर तापमान पर भी देखने को मिला. तापमान के गिरने की वजह से रात के समय भी ठंड का एहसास हो रहा है. घरों में बंद रहने के बावजूद कनकनी महसूस हो रही है. मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक मौसम का हाल अगले एक हफ्ते तक ऐसे ही रहने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाला न्याय मार्च, बोले-जेल का फाटक टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा