रांची : राजधानी समेत पूरे राज्य के मौसम का मिजाज बदल गया है. शाम में हुई वर्षा के बाद जहां कनकनी बढ़ गई है. वहीं पूर्वी दिशा से आ रही ठंडी हवा ने तापमान गिरा दिया है. अचानक बूंदाबांदी शुरू हुई और देखते ही देखते तेज वर्षा होने लगी. इस वर्षा में कई जगह जलजमाव हो गया. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के पूर्वानुमान की बात करें तो मंगलवार को भी कहीं कहीं हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है.
13 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, मध्य तथा निकटवर्ती हिस्से यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, गुमला और खूंटी के अलावे उत्तर-पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, गिरिडीह और साहिबगंज में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा हो सकती है.
15 फरवरी तक आंशिक बादल छाए रहेंगे
मेघगर्जन व वज्रपात के साथ वर्षा होने को ले मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है. यह स्थिति 14 फरवरी को भी बनी रहेगी. वहीं दूसरी ओर राजधानी में 15 फरवरी तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और वर्षा होने की संभावना को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है.
मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य के 4 जिलों में आरेंज व 5 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना को देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गुमला, लोहरदगा, हजारीबाग, रांची और कोडरमा में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है. इस दौरान गर्जन व वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. राज्य में अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
इसे भी पढ़ें: रेलकर्मी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस