रांची : पिछले 24 घंटों में झारखंड में मानसून की सक्रियता कम हो गई है. हाल ही में हुई लगातार बारिश से राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हुआ था, जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अब बारिश में विराम लग गया है.

क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय हैं, जो आने वाले दिनों में मौसम पर प्रभाव डाल सकते हैं. इनमें से एक सर्कुलेशन 23 सितंबर तक लो प्रेशर एरिया में बदलने की संभावना है.

Also Read: झारखंड की युवती का बेंगलुरु में फ्रिज में मिला श’व, हत्या के बाद बॉडी के 30 से ज्यादा टुकड़े किए

गरज के साथ वज्रपात के भी आसार

23 से 25 सितंबर तक झारखंड के कुछ हिस्सों में गरज के साथ वज्रपात होने की आशंका है. सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की भी संभावना है. अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी.

Also Read: JSSC-CGL परीक्षा : आज शाम 3.30 बजे तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

Share.
Exit mobile version