रांची : ठंड और बारिश के साथ नए साल की शरुआत होगी. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 1 जनवरी को सुबह में मध्यम दर्जे का कोहरा और बाद में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा. जबकि 2 और 3 जनवरी को रांची समेत उत्तर पश्चिमी हिस्से और मध्य हिस्से में कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना है. बताया गया कि हिमालयी क्षेत्र से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में देखने को मिलेगा, इससे कनकनी बढ़ेगी.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड में मौसम का मिजाज 5 जनवरी तक बदला रहेगा. 1 जनवरी से ही राज्य के उत्तर-पश्चिमी तथा मध्य हिस्से में बादल छाये रहेंगे. 2 जनवरी को पलामू प्रमंडल और लोहरदगा व गुमला में हल्की बारिश हो सकती है. 3 और 4 जनवरी को राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. इससे पूरे राज्य में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि 5 जनवरी तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. बादल और बारिश के कारण दो से पांच जनवरी तक अधिकतम तापमान गिरेगा. न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ा रह सकता है.
6 जनवरी के बाद मौसम साफ होगा और न्यूनतम तापमान गिरने का अनुमान है. तीन दिनों में प्रदेश के वन इलाकों, राज्य राजमार्गों, खुले स्थानों व जलाशयों के आसपास सुबह में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. शनिवार को कांके का न्यूनतम तापमान राज्य में सबसे कम 11 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि, पिछले चार दिनों से तापमान 7 से 8 डिग्री था. वहीं, पिछले 24 घंटे की तापमान की बात करें तो रांची का अधिकतम 24.2 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रीकॉर्ड किया गया.