रांची : झारखंड में फिलहाल मौसम साफ है. दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत है. पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड में अभी भी कहीं कहीं दिख रहा है. इसका असर 23 फरवरी तक रह सकता है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि 20 से पश्चिमी विक्षोभ का असर फिर बढ़ेगा. इसका सबसे अधिक असर पलामू प्रमंडल और आसपास में होगा. वहां हल्के से मध्यम दंर्जे की बारिश हो सकती है.
23 फरवरी को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी हिस्से में विशेष असर होगा. उधर, हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. अन्य स्थानों पर मौसम साफ रह सकता है. राजधानी में भी बादल छाये रह सकते हैं. 24 फरवरी से मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 30-31 व न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेसि के बीच हो सकता है. आज राजधानी का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.