Palamu : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी गुरुवार को पलामू में तेज हवा चलने लगी और वर्षा शुरु हो गई. इस दौरान ओले भी गिरे. जिससे मौसम सुहाना हो गया और लगातार बढ़ती गर्मी में इस बारिश से लोगों को राहत मिली.
मौसम में आये बदलाव से झारखंड के पलामू जिले समेत कई इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि राज्य के सात-आठ जिलों को छोड़ अधिकांश जिलों में औसत गर्मी पड़ती है.
वहीं राज्य के जिन जिलों में तापमान में कमी आने से गर्मी से राहत मिली है उनमें जमशेदपुर में छह अप्रैल को जहां तापमान 40 डिग्री था वह घटकर गुरुवार को 36.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी तरह क्रमशः बोकारो में 40.1 से घटकर 38.2, चाईबासा में 39.3 से 37.4 और गोड्डा में 38.5 डिग्री से घटकर अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
उल्लेखनीय है कि राज्य में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से 13 अप्रैल तक विभिन्न इलाकों में वज्रपात, गर्जन के साथ बारिश और तेज हवा चलने की आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने 11 से 13 अप्रैल तक येलो अलर्ट जारी किया है.
Also Read : GAUAHAR KHAN और जैद दरबार के घर दूसरी बार गूंजेगी किलकारी
Also Read : सड़क धंसी और पोखर में पलट गई ईंट लदी ट्रैक्टर, दो की मौ’त
Also Read : मोबाइल चलाने पर पत्नी की कमर में घोंपी कैंची, पति गिरफ्तार
Also Read : बिना परीक्षा ही DRDO ले रहा भर्ती, अगर नहीं किया तो जल्द कर लें आवेदन
Also Read : बुजुर्ग महिला की इस हाल में मिली बॉडी, इलाके में सनसनी
Also Read : अवैध नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में माल जब्त
Also Read : यात्री बस की चपेट में आने से 2 स्कूटी सवार की मौ’त, बस चालक फरार
Also Read : बोकारो थर्मल पावर प्लांट में ठेका मजदूर की मौत, आक्रोशितों ने मेन गेट को किया जाम