रांची : झारखंड के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. रांची मौसम केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, अगले कुछ घंटों में यहां के कई इलाकों में वज्रपात होने की आशंका जतायी गयी है. कई जगह बारिश हो सकती है.
इन जिलों में रहेगा असर
मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिम सिंहभूम, खूंटी, रांची, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, गुमला, सिमडेगा जिले के कुछ भागों में इसका असर देखने को मिलेगा.
इस तरह रखें ख्याल
अलर्ट को देखते हुए सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे खड़ा नहीं रहें. बिजली के पोल से दूर रहें. किसान अपने खेत में नहीं जाएं. मौसम सामान्य होने का इंतजार करें. बिजली के उपकरणों का उपयोग नहीं करें.