रांचीः झारखंड में बारिश को लेकर रांची मौसम केंद्र ने सोमवार को अलर्ट जारी किया है. 13 सितंबर से लगातार 3 दिन भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. राज्य में अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद अगले 2 दिन तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की आशंका है. केंद्र के अनुसार 12 सितंबर को राज्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. वहीं,13 सितंबर को राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जतायी है. राज्य में लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.
केंद्र के मुताबिक 12 सितंबर से 15 सितंबर तक राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है. इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. यहां भारी बारिश राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में 13 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इसका असर पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, खूंटी, रांची, गुमला, रामगढ़, बोकारो आदि जिलों में देखने को मिलेगा.
राज्य के दक्षिण-पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में 14 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इसका असर पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, खूंटी, रांची, गुमला, लोहरदगा आदि जिलों में देखने को मिलेगा. राज्य के पश्चिमी और निकटवर्ती मध्य भागों में 15 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इसका असर पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, खूंटी, रांची, गुमला, लोहरदगा, गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, पलामू, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो आदि जिलों में देखने को मिलेगा.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.