बोकारो: चुनाव को लेकर गिरिडीह लोकसभा इंडी प्रत्याशी मथुरा महतो जगह-जगह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं. इसी क्रम में आज बोकारो जिले के पेटरवार में भी कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. बता दें कि इंडी गठबंधन के गिरीडीह लोकसभा प्रत्याशी सह टुंडी विधायक मथुरा महतो की उपस्थिति में पेटरवार में कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी हुई. जहां पेटरवार तथा कसमार प्रखंड कमेटी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मथुरा महतो का स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों से मिलने को कहा गया. साथ ही 21 तारीख को रांची के प्रभात तारा मैदान में आने की भी बात कही गई. सम्मेलन में गिरिडीह प्रत्याशी मथुरा महतो ने कहा कि भाजपा 400 पार का नारा लगा रही है. भाजपा और एनडीए अपना मुंह मियां मिट्ठू बनने की बात कह रही है. उन्होंने दावे के साथ कहा कि गिरिडीह में लोकसभा चुनाव हम ही जीतेंगे और भारी मतों से जीतेंगे. आगे कहा कि पार्टी छोड़कर कई नेता गए, इससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. पहले भी कई नेता पार्टी छोड़कर गए थे जो कि बाद में घर वापसी किए. वहीं गोमिया से जेएमएम के पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने कहा कि इस बार झारखंड में भाजपा का सफाया हो जाएगा और 12 सीटों पर हिंदी गठबंधन की दर्ज करेगी. एनडीए गठबंधन को 2 सीट मिल जाए तो ही काफी है. उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन की गैरमौजूदगी में जिस तरह से कल्पना सोरेन ने आगे बढ़कर पार्टी की कमान संभाली है. इससे राज्य की एक-एक जनता उनके संघर्षों के साथ है. हमारा स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन है.

Share.
Exit mobile version