Joharlive Team
रांची । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज झारखंड चुनाव के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। खूंटी और जमशेदपुर में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अपार भीड़ उमड़ी उससे स्पस्ट है कि इस बार झारखंड में 65 पार करेंगे और सरकार बनाएंगे। शाहनवाज हुसैन मंगलवार को भाजपा के मीडिया सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपको ध्यान होगा कि लोकसभा चुनाव से पहले भी कुछ पार्टियों ने महागठबंधन बनाकर महा प्रपंच किया था। झारखंड बिहार में महागठबंधन की चर्चा होती थी, पर बिहार और झारखंड में महागठबंधन की महाहार हुई। चुनाव से पहले महागठबंधन में शामिल पार्टियां इसी तरह का माहौल बनाती है, पर चुनाव के बाद पता चलता है कि झारखंड की जनता नरेंद्र मोदी जी से कितना प्यार करती है। भाजपा ने केंद्र व राज्य की योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम किया है। झारखंड में ये योजनाएं बहुत ही अच्छे तरीके से धरातल पर उतारी गई है। 5 सालों तक हमने स्थायी सरकार देने का काम हमने किया है, हमने ईमानदारी से सरकार चलाई हैं। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद झारखंड की जनता ने एकता और सौहार्द्र का वातावरण बनाया है उसे हम सलाम करते हैं. कांग्रेस ने अयोध्या मामले को समस्या बनाया, हमारे समय में राम मंदिर पर निर्णय हुआ। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चंद लोगों ने इस निर्णय के विरोध में रिव्यू मे जाने का फैसला लिया। इसके बावजूद देश में जो सौहार्द दिखा है वह ऐतिहासिक है। हम झारखंड के अंदर एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं
देश की अर्थव्यवस्था पर श्री शाहनवाज ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था अभी भी मजबूत है। जीडीपी थोड़ा नीचे जरूर गया है, पर दुनिया में जो आर्थिक मंदी है उसके मुकाबले भारत की अर्थव्यवस्था काफी अच्छी है। उन्होंने कहा कि हमें जनता ने सिर्फ जनादेश नहीं दिया, बल्कि आशीर्वाद भी दिया है। हमारे पास नरेंद्र मोदी हैं वह हमारी ताकत हैं और कांग्रेस के पास राहुल गांधी है जो उनकी कमजोरी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह भ्रम है की बीजेपी मैं अल्पसंख्यक कम है हमारी पार्टी में किसी भी दूसरी पार्टी के मुकाबलेअल्पसंख्यकों की संख्या ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हमलोग 130 करोड़ लोगों को एक समान देखने वाले लोग हैं। जात-धर्म के नाम पर हमलोग राजनीति नहीं करते है। संवाददाता सम्मेलन में भाजपा सांसद संजय सेठ, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष नीरज पासवान उपस्थित थे।