Johar Live Desk : कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी का बयान इन दिनों चर्चा में है. अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने न सिर्फ भारतीय सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाए, बल्कि पाकिस्तान पर “जल्दबाज़ी में इल्जाम लगाने” की आलोचना भी की है.
वीडियो में अफरीदी कहते नजर आ रहे हैं, “एक घंटे तक दहशतगर्द वहां दहशतगर्दी करते रहे और 8 लाख फौज में से कोई नहीं आया, और जब आए तो 10 मिनट के अंदर पाकिस्तान पर इल्जाम लगा दिया. खुद ही ब्लेंडर्स मारते रहते हैं, खुद ही लोगों को मरवा देते हैं, फिर उनकी वीडियोज दिखाते हैं कि वो जिंदा है. इस तरह से न करें.”
शर्म की सारी हदें पार
शाहिद अफरीदी खुलेआम पहलगाम हमले जैसे आतंकी कृत्य का बचाव कर रहा है। ऊपर से झूठ फैलाता है कि पाकिस्तान शांति का झंडाबरदार रहा है!
सच तो ये है कि पाकिस्तान आतंकवाद का जन्मदाता और पालक रहा है।
जितना चाहे झूठ बोलो, सच नहीं बदल सकता! pic.twitter.com/8kRz2cW1Aw
— SANATAN (@Eternaldharma_) April 28, 2025
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान हमेशा अमन और शांति का पैरोकार रहा है. “कोई भी मुल्क आतंकवाद को समर्थन नहीं करता. हमारा दीन अमन का पैगाम देता है. हम भारत से हमेशा अच्छे संबंध बनाना चाहते हैं लेकिन वहां से हमेशा धमकियां मिलती हैं.” बता दें कि भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इनमें सिंधु जल संधि की समीक्षा से लेकर व्यापार और उड़ानों पर प्रतिबंध जैसे निर्णय शामिल हैं. पाकिस्तान की ओर से प्रतिक्रिया में कहा गया कि भारत का यह कदम युद्ध की कार्रवाई के समान माना जाएगा. पाक विदेश मंत्री डार ने चीन के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी का भी उल्लेख करते हुए कहा कि इस कठिन समय में बीजिंग का समर्थन अमूल्य है.
Also Read : धर्म परिवर्तन मामले में सरायकेला पुलिस ले संज्ञान : बाबूलाल