Joharlive Team
रांची । विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी पवन कुमार शर्मा ने आज संकल्प वाटिका, मेट्रो गली, कचहरी रोड, एकता पथ, पिस्का मोड और मधुकम समेत आसपास के इलाकों में सघन चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से 12 दिसंबर को आहूत चुनाव में अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान लोगों का उत्साह देखकर पवन शर्मा ने उनका धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरी रांची के नागरिक सभी दल और धर्म जाति से उपर उठकर बदलाव के लिए तैयार हैं। हम सामूहिक सहभागिता से विकास चाहते हैं और इसके लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने राजधानी रांची की यातायात और साफ-सफाई की समस्या से हो रही कठिनाईयों से श्री शर्मा को अवगत कराया। यह भी कहा कि सडक निर्माण की दिशा में सरकारी तंत्र की उदासीनता से लोग त्रस्त हैं। बार-बार एक ही रोड को तोडकर बनाया जाता है। नालियों के पानी की निकासी योजना भी सुव्यवस्थित नहीं है। जनसंपर्क के दौरान भारी संख्या में शामिल समर्थकों व क्षेत्रवासियों ने काफी देर तक ‘‘पवन भैया की लहर है, साथ पूरा रांची शहर है‘‘ का नारा बुलंद किया। श्री शर्मा ने अपने समर्थकों संग पुनः मारवाडी ब्राहा्रण भवन, अग्रसेन पथ और मोमिंग हाॅल का दौरा भी किया।
जनसंपर्क के दौरान जनता की बढती सहभागिता के लिए पवन शर्मा ने शहरवासियों के प्रति आभार जताया और कहा कि मैं कोई वीआइपी नहीं हूं, आपकी तरह ही आम आदमी हूं, जो आपकी तरह सडक, पेयजल, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित हूं। हम, हमारा परिवार, हमारे बच्चे कब तक इन समस्याओं को झेलने के लिए अभिषप्त रहेंगे। समय आ गया है, जनता अपने अधिकार के लिए उठ खडी हो और अपने सपनों की रांची के लिए वर्तमान व्यवस्था परिवर्तन के लिए चुनाव में मुझे अपना समर्थन दें। उन्होंने यह भी कहा कि गरीब भाईयों के लिए आर्थिक सषक्तिकरण की योजनाएं बनें, रिक्शा चालक भाईयों को अपना रिक्शा खरीदने के लिए ऋण मिले, मजदूर भाई भी व्यापार में अपने निकट के सहयोगी हैं उनके लिए आकस्मिक निधि फंड और सामूहिक विश्राम गृह बनाया जाना मेरी प्राथमिकताओं में है।
जनसंपर्क के दौरान जनता की बढती सहभागिता के लिए पवन शर्मा ने शहरवासियों के प्रति आभार जताया। ज्ञातव्य हो कि पवन शर्मा द्वारा अपने चुनावी कार्यालय में संकल्प पत्र का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर राजधानी रांची के प्रायः सभी व्यापारिक, औद्योगिक, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के अलावा भारी संख्या में रांचीवासी उपस्थित थे। सभी ने एकमत से आगामी चुनाव में श्री पवन शर्मा के पक्ष में अपना मतदान करने का आष्वासन दिया।